---Advertisement---

बच्चों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा था व्हिस्की आईसक्रीम, दो लोग गिरफ्तार

On: September 6, 2024 2:23 PM
---Advertisement---

हैदराबाद: निजी फायदे के लिए आईसक्रीम में व्हिस्की डालकर बच्चों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। मामले में आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आइसक्रीम पॉर्लर को सीज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

हैदराबाद के जुबली हिल्स एरिया में आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेचने की सूचना पर आबकारी पुलिस ने छापेमारी की। अरिको कैफे में आबकारी पुलिस ने पाया कि आइसक्रीम में व्हिस्की डालकर बेचा जा रहा है। इस आइसक्रीम का सेवन बच्चे भी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एक किलो आइसक्रीम में यह लोग 60 एमएल व्हिस्की मिलाते थे। अल्कोहल बेस्ड आइसक्रीम को काफी महंगी कीमत पर बेचा जाता था। पुलिस ने 11.5 किलो आइसक्रीम और 100 पाइपर व्हिस्की जब्त किया है।

आबकारी पुलिस ने बताया कि आइसक्रीम पार्लर का मालिक गट्टू शरथ चंद्र रेड्डी है। वह डायरेक्ट टू होम मिल्क डिलेवरी ब्रॉन्ड कियारा का भी मालिक है। कियारा ब्रॉन्ड पनीर, दूध, दही का बड़ा नाम है। उधर, आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाने वालों की पहचान दयाकर रेड्डी और शोभन में रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now