सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज; नहीं पड़ेगी डाई घिसने की जरूरत

ख़बर को शेयर करें।

Recipe for White Hair: बालों के सफेद होने से तो आजकल महिलाएं और पुरुष दोनों ही परेशान हैं। फिर चाहे इनसे छुटकारा पाने के लिए हमें सिर पर केमिकल ही क्यों न घिसना पड़े। लेकिन हम भूल जाते हैं कि बाल तो काल करने की चक्कर में हम उनकी हेल्थ को खुद ही खराब कर रहे हैं। डाई का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर, रूखे और जड़जड़े होने लगते हैं। यदि आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं और इसका प्राकृतिक एवं स्थायी समाधान चाहते हैं, तो सरसों का तेल और एक विशेष पाउडर का यह नुस्खा आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

इस नुस्खे को बनाने के लिए सरसों के तेल में एक ऐसा पाउडर मिलाकर घोल तैयार किया गया है जो जड़ से ही सफेद बालों को काला करना शुरू कर देगा। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

सरसों का तेल – 100 मिली (शुद्ध और कोल्ड-प्रेस्ड)
आंवला पाउडर – 2 चम्मच
मेंहदी पाउडर – 1 चम्मच
भृंगराज पाउडर – 1 चम्मच

काली मिर्च पाउडर – ½ चम्मच

बनाने की विधि

• एक पैन में 100 मिली सरसों का तेल लें और धीमी आंच पर गर्म करें।


• जब तेल थोड़ा गर्म हो जाए, तो उसमें आंवला पाउडर, मेंहदी पाउडर और भृंगराज पाउडर डालें।


• सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।


• मिश्रण ठंडा होने के बाद उसमें काली मिर्च पाउडर डालें और इसे छान लें।

• इस तेल को कांच की बोतल में स्टोर करें।

इस्तेमाल करने का तरीका

• इस मिश्रण को हल्का गुनगुना करें।


• रात में सोने से पहले इसे सिर की त्वचा पर लगाकर हल्की मसाज करें।


• अगली सुबह हल्के शैंपू से बाल धो लें।

• इसे हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं।

हमेशा शुद्ध और प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करें। यदि आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इस नुस्खे के साथ संतुलित आहार और नियमित योग का पालन करें। यह आसान और प्राकृतिक उपाय आपके सफेद बालों की समस्या को स्थायी रूप से हल कर सकता है। सरसों का तेल और हर्बल पाउडर का यह मिश्रण न सिर्फ बालों को काला करता है, बल्कि उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाता है।

Vishwajeet

श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति के दो यात्री रवाना

जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश…

29 minutes

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

1 hour

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

3 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

3 hours