Jharkhand Assembly Election 2024: मैटराइज सर्वे के जरिए झारखंड की जनता से ये जानने की कोशिश की गई है कि आखिर बतौर मुख्यमंत्री उनकी पहली पसंद कौन है? मैटराइज सर्वे के मुताबिक, बाबूलाल मरांडी झारखंड के मुख्यमंत्री के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं। राज्य में लोगों से जब ये पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है, तो लगभग 44 फीसदी लोगों ने बाबूलाल मरांडी का नाम लिया है, जबकि हेमंत सोरेन को 30 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री का पसंदीदा चेहरा बताया है। सर्वे 15 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है। सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में राज्य के 63,842 लोगों की राय ली गई है।
मैटराइज सर्वे के अनुसार, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के 18 से 25 सीट जीतने की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य के खाते में 2 से 5 सीट मिलने की उम्मीद है।
वोट प्रतिशत की बात करें तो मैटराइज सर्वे के अनुसार, बीजेपी गठबंधन को 53 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन का वोट शेयर 27.9 फीसदी रह सकता है। वहीं अन्य को 18.9 प्रतिशत वोट शेयर का अनुमान जताया गया है।