पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली/नेशनल डेस्क : ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को फायदा होने का अनुमान लगाया गया. सर्वेक्षणकर्ताओं ने यह भी संकेत दिया कि मिजोरम में, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ करीबी मुकाबले में था और कांग्रेस और भाजपा पिछड़ रही है. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा सत्ता में है, वहीं कांग्रेस राजस्थान (199) और छत्तीसगढ़ (90) में शासन कर रही है. तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है और मिजोरम में एमएनएफ सरकार में है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा :

90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को एक से पांच सीटें मिल सकती हैं. “जन की बात” के सर्वे में भाजपा को 34 से 45, कांग्रेस को 42 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. चाणक्य के सर्वे में भाजपा के 33 से आठ सीटें ज्यादा या कम मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी तरह कांग्रेस को 57 से आठ सीटें ज्यादा या कम मिल सकती हैं. सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 41 से 53, भाजपा को 36 से 48 और अन्य को चार सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा :

230 विधानसभा वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है. जन की बात के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 100 से 123 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 102 से 105, जबकि अन्य के खाते में पांच सीटे जा सकती हैं. रिपब्लिक के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 118 से 130, कांग्रेस को 97 से 107, अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 106 से 116 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं अन्य के खाते में छह सीटें जा सकती हैं.

मिजोरम विधानसभा :

40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा के सर्वे के नतीजे भी सामने आए हैं. जन की बात के सर्वे में एमएनएफ को 10 से 14 सीटें, जेडपीएम को 15 से 25 सीटें, कांग्रेस को पांच से नौ सीटें, भाजपा को दो सीटें मिलने का अनुमान है. सीएनएक्स ने कहा कि एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 12-16, कांग्रेस को 8-10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलेंगी. सी वोटर ने कहा कि एमएनएफ को 15-21, जेडपीएम को 12-18 और कांग्रेस 2-8 को सीटें मिलने का अनुमान है.

तेलंगाना विधानसभा :

119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए. जन की बात के सर्वे में यहां कांग्रेस को 48 से 64 सीटें, बीआरएस को 40 से 55 सीटें, बीजेपी को सात से 13, एआईएमआईएम को चार से सात सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सीएनएन के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 56, बीआरएस को 48, बीजेपी को 10, एआईएमआईएम को पांच सीटें मिलने का अनुमान है.पोलस्ट्रैट के सर्वे में कांग्रेस को 49 से 59, बीआरएस को 48 से 58, बीजेपी के पांच से दस, एआईएमआईएम को छह से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. सीएनएक्स ने कांग्रेस के लिए 63-79 सीटें, बीआरएस के लिए 31-47, भाजपा के लिए 2-4 और एआईएमआईएम के लिए 5-7 का अनुमान लगाया है. मैट्रिज़ ने भविष्यवाणी की है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-9 सीटें मिलेंगी.

राजस्थान विधानसभा :

199 सीटों वाले राजस्थान की बात करें तो जन की बात के सर्वे में भाजपा को 100 से 122 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी तरह कांग्रेस को 62 से 85 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में 14 से 15 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है. पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 100 से 110, कांग्रेस को 90 से 100, अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है. एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें, भाजपा को 80 से 100 सीटें और अन्य को 9 से 18 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.इन राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान हुआ था. पांचों विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल क्या है?

एक सर्वेक्षण एजेंसी एग्जिट पोल के माध्यम से चुनाव के संभावित परिणाम का आकलन करने की कोशिश करती है. मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया, इसलिए इसे ‘एग्जिट पोल’ कहा जाता है. एग्ज़िट पोल एक सर्वेक्षण है. एग्जिट पोल से विधानसभा परिणामों के संकेत मिलने की संभावना है.

Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
Video thumbnail
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को बताया ऐतिहासिक; विकसित भारत की दिशा में बेहतर कदम
07:23
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles