दिल्ली: आज सस्पेंस खत्म, दिल्ली सीएम कौन!पर्यवेक्षक नियुक्त, रेस में अब सबसे आगे ये,और देखें कौन-कौन!
नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शपथ ग्रहण तिथि तय हो गई है। दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान जहां 10 वर्ष पहले आम आदमी पार्टी ने शपथ ग्रहण किया था। इसी मैदान में अब भारतीय जनता पार्टी का भी शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने वालाहै। शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी शुरू हो गई है। रामलीला मैदान को एसपीजी ने अपने सुरक्षा में ले लिया है किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इधर दिल्ली सीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। संभावना है कि आज शाम तक सीएम का नाम ऐलान हो जाएगा। रेस में फिलहाल चर्चा है कि विधायक रेखा गुप्ता और विजेंद्र गुप्ता रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इसके अलावा रेस में और भी विधायक है जिसमें प्रवेश वर्मा आशीष सूद राजकुमार भाटिया अजय महावर बिजेंद्र गुप्ता सतीश उपाध्याय जितेंदर महाजन आदि शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर संसदीय दल की बैठक भी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच भी तकरीबन आधे घंटे की बैठक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई है और गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की भी बैठक हुई है यह बैठक अमित शाह की आवास पर हुई। इस दरमियान दिल्ली का मुख्यमंत्री चयन करने के लिए संध्या को होने वाली बैठक के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर ली गई है। जिसमें रवि शंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि शाम 7:00 बजे विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री का घोषणा कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है की रामलीला मैदान के दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में लाखों लोग जुड़ने वाले हैं। जिसमें जोगी झोपड़ी के प्रतिनिधि संत समाज के प्रतिनिधि और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़ने वाले हैं।
- Advertisement -