---Advertisement---

मणिपुर सीएम वीरेन का इस्तीफा मंजूर, जाने क्यों दिया इस्तीफा! कांग्रेस के…!

On: February 9, 2025 4:55 PM
---Advertisement---

मणिपुर: मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह ने रविवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खास बात यह बताई जा रही है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। जिसे मंजूर भी कर लिए जाने की खबर आ रही है। इधर उनके इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि जब मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी कई मौत हुई थी और मणिपुर अशांत था। उस वक्त विपक्ष के द्वारा इस्तीफा मांगा जा रहा था लेकिन वह इस्तीफा नहीं दे रहे थे। आखिर अब उन्होंने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है।

जिसके कई कारण बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के डर से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि कल से मणिपुर में विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है ऐसे समय में इस्तीफा देना चर्चा का विषय बना हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, उनके इस्तीफे में कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव की धमकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को भरोसा था कि वे बीजेपी के उन विधायकों का समर्थन हासिल कर लेंगे, जो सिंह के नेतृत्व से नाखुश थे.इस बीच मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला ने केंद्र को इस बदलती स्थिति की जानकारी दी। बीरेन सिंह के इस्तीफे से पहले, पहाड़ी जिलों में कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए गए थे, जिनकी मुख्यमंत्री से स्पष्ट मंजूरी नहीं ली गई थी।

सुबह, सिंह ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, सिंह को पार्टी के अंदर और बाहर से दबाव का सामना करना पड़ रहा था। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव की धमकी, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) का समर्थन वापस लेना और पार्टी के अंदरूनी विरोध ने उनके इस्तीफे का कारण बना।

कॉनराड संगमा की एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद भी, मणिपुर में बीजेपी के पास बहुमत था. लेकिन नेतृत्व में बदलाव चाहने वाले कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने की संभावना थी, अगर फ्लोर टेस्ट की स्थिति उत्पन्न होती।

बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार शाम मुख्यमंत्री से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यापाल को सौंप दिया है। पिछले साल के अंत में मणिपुर में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने जनता से माफी मांगी थी।उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा। मैं राज्य के लोगों से पिछले साल तीन मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे इसका दुख है। पिछले तीन-चार महीनों में शांति की स्थिति देखकर मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now