---Advertisement---

ट्रेनी लेडी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में हाईकोर्ट की ममता सरकार को फटकार,जांच CBI सौंपने में देर क्यों!

On: August 13, 2024 10:12 AM
---Advertisement---

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की रेप और मर्डर के मामले में तूल पकड़ लिया है। कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को फटकार लगाई है। मामले की सील बंद रिपोर्ट पेश करने को कहा है। केस डायरी की मांग की है।

NHRC ने लिया संज्ञान,प०बंगाल मुख्य सचिव डीजीपी को किया तलब

नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने भी मामले को संज्ञान में ले लिया है और राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है। उनसे दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।

वहीं कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा है कि मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया है प्रिंसिपल ने पीड़िता को दोषी ठहराया। प्रिंसिपल संदीप घोष को छुट्टी पर भेजा जाना चाहिए। क्या संदीप घोष का बयान लिया गया है! मामले की जांच सीबीआई को सौंपने में देर क्यों!

मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।मृत लेडी डॉक्टर के माता-पिता ने जांच पर सवाल उठाया है।

इधर भारतीय जनता पार्टी ने मामले पर हमला बोला है और सीबीआई जांच की मांग की है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें