वक्फ बिल पेश होने के पहले ही विपक्ष हुआ चारों खाने चित! जाने क्यों
एजेंसी: एनडीए नीट गठबंधन लोकसभा में आज वक्फ बिल पेश करने वाली है। जिसका विरोध करने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के अध्यक्षता में विपक्ष की बैठक बुलाई है। कथित रूप से पहले विपक्ष यह मुगालते में था कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और तेलुगू देसम पार्टी के द्वारा वक्फ बिल के खिलाफ समर्थन मिलेगा लेकिन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी ने जब ऐलान कर दिया कि वह बिल के समर्थन में है और इस तरह विपक्ष को बहुत बड़ा झटका लग गया है।
इधर देश में वक्फ बिल संशोधन के पेश होने को देखते हुए पूरे देश भर में अलर्ट है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसके खिलाफ प्रदर्शन हो सकता है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में फ्लैग मार्च किया गया है। मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ड्रोन कैमरे से निगरानी चल रही है।
इधर भारतीय जनता पार्टी तेलुगु देशम पार्टी चिराग पासवान के पार्टी एलजीपी शिवसेना ने अपने सांसदों को संसद में रहने का ह्विप जारी कर दिया है। सभी को संसद की कार्रवाई में भाग लेने के लिए कहा गया है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और विपक्ष गठबंधन कि इसके विरोध में बैठक चल रही है।
बता दें कि वक्फ बिल के सपोर्ट में कौन-कौन है । लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड तेलुगु देशम पार्टी भारतीय जनता पार्टी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी का समर्थन है।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष में एनसीपी शरद पवार शिवसेना उद्धव ठाकरे अच्छा राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समाजवादी पार्टी आदि वक्फ बिल के खिलाफ है।
बहरहाल आंकड़ों को माने तो सत्ता पक्ष बिल को पास कराने में शत प्रतिशत सफल होगी।
- Advertisement -