बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मामूली घरेलू विवाद ने ऐसा भयावह मोड़ ले लिया कि एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अंडा करी बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद आखिरकार युवक की मौत पर जाकर खत्म हुआ, जिससे पूरे मोहल्ले में शोक और सनसनी फैल गई।
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले का है। यहां रहने वाला 28 वर्षीय शुभम पेंटिंग का काम करता था और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों के अनुसार, बीते दिन शुभम काम से लौटकर घर आया था। दिनभर की मेहनत के बाद उसने अपनी पत्नी से अंडे की सब्जी यानी अंडा करी बनाने की बात कही, लेकिन पत्नी ने साफ इनकार कर दिया।
मृतक की मां मुन्नी देवी ने बताया कि शुभम अपनी पत्नी के लिए चाऊमिन भी लेकर आया था, लेकिन पत्नी ने वह भी नहीं खाई। इससे शुभम काफी आहत हो गया। इसके बाद उसने खुद ही अंडा बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ गई और विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी घर छोड़कर बाहर चली गई।
परिजनों के मुताबिक, शुभम पत्नी के पीछे-पीछे गया और समझा-बुझाकर उसे वापस घर ले आया। हालांकि इसके बाद वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था। कुछ देर बाद शुभम ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की मां का आरोप है कि शुभम की पत्नी पहले भी एक बार घर छोड़कर चली गई थी। इस बात को लेकर शुभम काफी तनाव में रहता था। उसे समाज और रिश्तेदारों की बातें सुनने का डर सताता था। शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था, पिछले साल अप्रैल में ही शुभम की शादी हुई थी।
घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद, पारिवारिक स्थिति और आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद शांति नगर मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि एक मामूली घरेलू विवाद किसी की जान तक ले सकता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।














