ख़बर को शेयर करें।

Wimbledon 2025 Men’s Final: वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने विंबलडन के मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। सिनर ने पहली बार यह टाइटल जीता है। वे विंबलडन चैंपियनशिप का मेंस सिंगल्स टाइटल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने हैं। लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट में इटली के सिनर ने रविवार रात को 3 घंटे 4 मिनट चले मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। इस हार के साथ दूसरे वरीय अल्कराज का लगातार 24 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म हो गया है। यह सिनर के करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।

फाइनल मैच की बात करें तो मैच की शुरुआत में अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीतकर अपना दबदबा बनाया, लेकिन सिनर ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी के तीन सेट्स में शानदार खेल दिखाते हुए अल्काराज को पीछे छोड़ दिया। यानिक सिनर ने लगातार तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया। ये उनके करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम है। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर लगातार तीसरी बार विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं सिनर ने नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर पहली बार फाइनल का टिकट हासिल किया था।