गढ़वा :- आज मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से श्री राजकुमार लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र श्री शेखर जमुआर, माननीय उपायुक्त महोदय गढ़वा, श्री अंजनी कुमार झा, पुलिस अधीक्षक महोदय, गढ़वा की गरिमामयी उपस्थिति में चिनियाँ, रंका एवं खरौंधी में नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण सुसंपन्न हुआ।
माननीय मंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि नवनिर्मित थाना भवन पुलिस कि कार्यकुशलता के गुणोत्तर वृद्धि में सहायक होगी तथा इसका सुस्पष्ट प्रभाव क्षेत्र की जनता महसुस करेगी। वर्तमान समय में पुलिस द्वारा काफी बेहतर एवं तत्परता के साथ घटित घटनाओं का अनुसंधान किया जा रहा है। इसके फलस्वरुप पुरे झारखण्ड राज्य में शांति व्यवस्था बेहतर हुई है साथ ही साथ अपराधियों का मनोबल टूटा है एवं जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। तीनों नवनिर्मित थाना भवन के लोकार्पण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में जनता से अपील किये कि पुलिस को सहयोग करें तथा अपने साथ किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस 24 घंटे आपके सेवा में तत्पर रहती है।
माननीय उपायुक्त महोदय, गढ़वा द्वारा भी अपने सुवचनों से उपस्थित जनमानस को संबोधित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय, गढ़वा के द्वारा चिनियाँ, रंका एवं खरौंधी थाना के ऐतिहासिक पृष्टभूमि एवं उपलब्धियों का वर्णन उल्लेख किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महोदय, रंका श्री रामनारायण सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) महोदय, गढ़वा श्री संतोष कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महोदय, चिनियाँ श्री कालीदास मुण्डा, अंचलाधिकारी महोदया, चिनियाँ प्रखण्ड सुश्री निशात अंजुम, पुलिस निरीक्षक महोदय, रंका अंचल श्री रामजी महतो, थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार चिनियाँ थाना पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।