ATM Charges Increase: कैश के लिए एटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल 1 जुलाई से एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। दरअसल, एटीएम ऑपरेटर्स चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे है। इंटरचेंज फी (Fee) वह शुल्क होता है जिसका भुगतान ग्राहक एटीएम से कैश निकालने के वक्त करते हैं। अगर इसके चार्ज को बढ़ाया जाता है तो एटीएम से कैश निकालने वाले ग्राहकों को ज्यादा शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।
एटीएम कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (CATMI) के अनुसार हमें करीब प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये चार्ज लग सकते है। यह चार्ज किसी भी धारक पर उस समय लगाया जाएगा जब कोई एटीएम कार्ड धारक महीने में मिलने वाली फ्री लिमिट को क्रॉस कर देगा।
बता दें कि बचत बैंक खाताधारकों को हर महीने कम से कम पांच निःशुल्क लेनदेन की सुविधा दी गई है। वहीं किसी भी अन्य बैंक से केवल तीन लेनदेन ही फ्री किया जा सकता है।
इसके बाद यदि ग्राहक एटीएम से लेनदेन करता है तो उसे चार्ज देना पड़ता है। एटीएम कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (CATMI) के अनुसार कुछ बैंकों ने प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये तो कुछ ने 23 रुपये बढ़ाने की डिमांड की हैं।
बताते चलें पिछली बार एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज में बढ़ोतरी 2021 में हुई थी। उस समय इस चार्ज को 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये किया गया था। अब इस बार इसे 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये करने की मांग की गई है। हालांकि कुछ बैंको की तरफ से इस चार्ज को 23 रुपये तक बढ़ाने की मांग की जा रही है।
गौरतलब है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक खुद के एटीएम से 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज करता है। वहीं दूसरे एटीएम की फ्री लिमिट यानी 3 ट्रांजेक्शन के बाद ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज किया जाता है।