---Advertisement---

इस दस्तावेज के बिना नही मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, सरकार ने रख दी है ये खास कंडीशन

On: January 27, 2025 8:15 AM
---Advertisement---

रांची: मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। योजना में अब एक नया अपडेट आया है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के लिए इस दस्तावेज को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है। मंईयां सम्मान योजना में प्रदेश की जो भी महिलाएं लाभ ले रही हैं। अब उनके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं होगा उन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा। महिलाओं को योजना में लाभ लेने के लिए न सिर्फ आधार कार्ड दिखाना होगा। बल्कि उन्हें वेरिफिकेशन भी करवाना होगा। जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है। तो उन्हें योजना में लाभ लेने से पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाकर आधार कार्ड नामांकन के लिए अप्लाई करना होगा। तभी वह लाभ लेने के लिए आवेदन दे पाएंगी। जब तक उन्हें आधार कार्ड नहीं मिल जाता, तब तक योजना के तहत निर्धारित किए गए 10 पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

सरकार 28 या 29 जनवरी को इस योजना की अगली किस्त जारी कर सकती है। फिलहाल झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना में तकरीबन 58 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। बता दें इस मंईयां सम्मान योजना में इस दिए जाने वाली लाभ की राशि में सरकार की ओर से बढ़ोतरी कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now