खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के पतराडीह गांव में डायन-बिसाही के आरोप में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पतराडीह गांव की 40 वर्षीय महिला बुधनी पूरती का शव 7 मई की सुबह उसके घर से बरामद किया गया। शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी। उसकी गर्दन कटी हुई थी और शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमलों के कई निशान मौजूद थे। गिरफ्तार आरोपियों में पतराडीह निवासी 22 वर्षीय एतवा मुंडू उर्फ लोर सिंह उर्फ बट्टू, बुरुमा गांव निवासी 25 वर्षीय एरनियुस ओड़ेया, केवड़ा गांव का 20 वर्षीय गनसा हस्सा पूर्ति उर्फ सेगा और अड़की थाना क्षेत्र के लोंगा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रवीण मुंडू उर्फ टकलू शामिल हैं।
एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी एतवा उर्फ लोर सिंह पतराडीह गांव का ही निवासी है। उसे शक था कि बुधनी पूरती उसकी बेटी पर काला जादू कर रही है। उसकी आठ से नौ महीने की बच्ची बार-बार बीमार पड़ रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसी अंधविश्वास में लोर सिंह ने तीन अन्य साथियों को अलग-अलग गांवों से बुलाया और बुधनी की हत्या की साजिश रची। छह मई की रात को, जब बुधनी सो रही थी, आरोपियों ने धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।