---Advertisement---

महिला को गोबर के उपलों पर जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला

On: September 17, 2025 10:20 PM
---Advertisement---

डीग: राजस्थान के डीग जिले से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर को 42 वर्षीय सरला देवी को कथित तौर पर उनके ससुराल के लोगों ने गोबर के उपलों पर जिंदा जला दिया। पुलिस ने बताया कि जब वे इस क्रूर कृत्य को रोकने के लिए मौके पर पहुँची, तो ससुराल वाले और कुछ ग्रामीण पुलिस पर ही हमला कर बैठे।

पुलिस के अनुसार, सरला देवी की शादी 2005 में अशोक से हुई थी। हालांकि, बच्चा न होने के कारण उन्हें सालों तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहनी पड़ी। उनके भाई विक्रांत ने FIR में आरोप लगाया कि सरला को ससुराल में लगातार ताने और उत्पीड़न झेलना पड़ा। पति भी मारपीट करता था उन्होंने सरला के पति अशोक, ससुर सुखबीर सिंह, सास राजवती, देवर त्रिलोक और राजू के साथ-साथ ननद पूजा और पूनम पर यह जघन्य अपराध करने का आरोप लगाया है।

पुलिस को घटना की सूचना दोपहर करीब 12 बजे मिली, जब सरला के आधे जले हुए शरीर को जबरन अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने रास्ता रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी और मारपीट की। पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से भागकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने में सफल रहे।

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने चिता से सरला के शव को सुरक्षित निकालकर डीग जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा। शाम को मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया और इसके बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एके शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए पुलिस पर हमला किया। डीग के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस मामले में हत्या, सबूत नष्ट करने और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के बाद सरला के ससुराल के लोग और कुछ ग्रामीण फरार हो गए हैं। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच तेजी से चल रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now