धनबाद । बलियापुर थाना क्षेत्र के दुधिया गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव निवासी रंजीत रजवार की पत्नी रानी देवी (36 वर्ष) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह रानी देवी ने किसी कारणवश जहर खा लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो पति रंजीत रजवार ने तत्काल उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शव के पोस्टमार्टम के बाद जब उसे गांव लाया गया, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिवार के सदस्यों की आंखों में आंसू थे। मृतका के पीछे पति और दो छोटे पुत्र हैं, जिन पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया उत्तम चौबे, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अंसारी सहित कई स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
बलियापुर में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में मौत

By NitikaSingh
On: October 16, 2025 7:48 PM

---Advertisement---












