---Advertisement---

देवघर: वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से गिरकर महिला की मौत, पुलिस के साथ मारपीट

On: March 3, 2025 3:24 AM
---Advertisement---

देवघर: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक महिला की मौत हो गई। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर कुंडा मोड़, लाल कोठी के समीप हेलमेट चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक को रोका गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उस पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख देवघर पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी। महिला की पहचान रेनू देवी (पति स्व. बेलभद्र शाह, जसीडीह थाना क्षेत्र, मानिकपुर) के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस पर जबरन गाड़ियों को रोककर चालान के नाम पर पैसों की उगाही करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं और लोग हेलमेट चेकिंग के नाम पर हो रही पुलिस कार्रवाई की जांच की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now