---Advertisement---

पलामू: हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

On: June 2, 2025 9:38 AM
---Advertisement---

पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव निवासी बरकत अंसारी की पत्नी शबनम बीवी उम्र 35 वर्ष की बिजली करंट की चपेट मौत हो गई। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सबनम सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द गांव अपने चाचा के बेटी शादी समारोह में शामिल होने गई थी। बीती रात सबनम छत पर सोई हुई थी। छत से 11 हजार बिजली का तार सटा हुआ था। सोमवार की सुबह 3:00 बजे तक शबनम जब सो कर उठी तो अचानक वह छत से गुजर रहे 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल शबनम बीवी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने शबनम को मृत घोषित कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now