---Advertisement---

पलामू: 2 बच्चों को अगवा करने की कोशिश, महिला हिरासत में

On: January 11, 2026 11:52 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक संदिग्ध महिला द्वारा दो मासूम बच्चों को गायब करने की कोशिश की गई, हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया।


घटना बैरिया इलाके की है, जहां एक परिवार ने घरेलू कामकाज के लिए एक महिला को रखा था। शुक्रवार को महिला सामान्य रूप से काम करती नजर आई, लेकिन शनिवार सुबह वह परिवार की जानकारी के बिना घर में मौजूद दो छोटे बच्चों को अपने साथ लेकर निकल गई।


काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की गई और ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण सक्रिय हो गए और पूरे इलाके में महिला व बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई।


कुछ ही समय बाद सिंगरा इलाके में महिला बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखी गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया और बच्चों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस ने दोनों बच्चों को सुरक्षित परिजनों को सौंपते हुए संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई महिला की पहचान फिलहाल रहस्य बनी हुई है। पूछताछ के दौरान वह कभी बंगाली, कभी उर्दू, हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में बात कर रही है, लेकिन अपनी सही पहचान, पता और उद्देश्य के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही है।


पुलिस महिला के मानसिक स्थिति और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। आसपास के थानों को भी सतर्क कर दिया गया है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला किसी संगठित गिरोह से जुड़ी है या नहीं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now