---Advertisement---

खूंटी में डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

On: September 19, 2025 9:41 PM
---Advertisement---

खूंटी: जिले के सोयको थाना क्षेत्र के गुरुबुरू गांव में अंधविश्वास की भेंट चढ़कर 69 वर्षीय लुखी देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया और पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया।

गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरुबुरू गांव निवासी चोरोन मुंडा के रूप में हुई है। बताया गया कि जून माह में उसकी दो माह की बेटी की मौत हो गई थी। इसके बाद चोरोन को शक हो गया कि पड़ोस में रहने वाली लुखी देवी ने डायन-बिसाही कर उसकी पुत्री की जान ले ली। इसी अंधविश्वास और प्रतिशोध में उसने मंगलवार की शाम टांगी और कुदाल से हमला कर वृद्धा की हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतका की बेटी ने बुधवार को सोयको थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपी को सलगा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर टांगी, कुदाल, खून से सना पैंट और गमछा बरामद किया है। पूछताछ में चोरोन ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि कुछ समय पहले लुखी देवी और उसके पिता के बीच विवाद हुआ था। उस दौरान वृद्धा ने उसके पिता को श्राप दिया था। इस वजह से उसे यकीन हो गया कि लुखी देवी डायन है और बेटी की मौत भी उसी कारण हुई। इसी भ्रम और गुस्से में उसने हत्या कर दी।

पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now