महिलाएं समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड सुंदरहातु आजीविका महिला ग्राम सगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुंदरहातु, छोटा गोविन्दपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए ।वहीं दूसरी और जमशेदपुर प्रखंड दक्षिण सुसनीगड़ीया पंचायत, आजीविका महिला ग्राम सगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह के अवसर पर लोको कोलोनी राम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए।
- Advertisement -