---Advertisement---

21 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलेगा फॉर्म

On: July 27, 2024 8:43 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड में 21-50 वर्ष की महिलाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। यह लाभ मुख्यमंत्री बहन बेटी माई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जाएगा।

बता दें की इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों से फॉर्म मिलेगा। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य लगभग 50 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ना है।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज..

* मतदाता पहचान पत्र

* आधार कार्ड

* राशन कार्ड

* आधार लिंक युक्त बैंक खाता

* पासपोर्ट साइज फोटो

* पात्रता संबंधित घोषणा पत्र

* फॉर्म प्राप्ति और आवेदन की प्रक्रिया

मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों से निःशुल्क आवेदन पत्र दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका घर-घर जाकर महिलाओं को चिन्हित करेंगी और आवेदन पत्र उपलब्ध कराएंगी। वहीं पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now