सिदगोड़ा में धूमधाम से मनाई गई बाहा बोंगा, मांदर की थाप पर झूमकर थिरकी महिलाएं
जमशेदपुर: सिदगोडा में बाहा बोंगा धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 7:30 बजे नायके बाबा के प्रांगण मे महिला पूरूष पारम्परिक लिबास पहने एकत्रित हूए। नायके बाबा पूजा सामग्री के साथ तैयार होते ही उपस्थित पूरूष नगाड़ा मादोल और भी वाद्ययंत्र बाजाया और इस ताल में महिलाएं थिरकते हूए आनन्दमय वातावरण मे नायके बाबा को जाहेर थान तक स्वागत पूर्वक पहुंचाया।
दूसरी ओर जिनका मनोकामना पूरी हूई वे लोग मूर्गा मूर्गी की बलि देकर अपना मन्नत उतारी जिनका खिचड़ी ( सोड़े ) बनाकर प्रसाद स्वरूप पूरूषो मे वितरित किया गया। यहाँ आये आस पास के हजारो लोगों ने माथा टेका और देवी देवताओं से आर्शीवाद लिया तथा नायके बाबा के हाथो से सखूआ फ़ूल ग्रहण किया। ईसके बाद बाहा दोन और बाहा एनेज प्रारंभ हूआ। बाहा पर्व को सफल बानाने मे मूख्यरूप से नायके बाबा लेदा बास्के माझी बाबा कूशाल हाँसदा जोगमाझी महेन्द्र नाथ हाँसदा पारणिक बाबा बीरसिंह हेम्ब्रम रंजीत टूडू कान्हू हाँसदा गोपाल हाँसदा मनोज कुमार हासदाँ दीपकराज मूर्म्मू मूचिया मार्डी जगन्नाथ माझी भीम सोरेन बीजय सोरेन किसून हेम्ब्रम दूलूल मूर्म्मू नरसिं टूडू दूर्गा हेम्ब्रम गौरब हाँसदाँ ईन्द्र सोरेन रामसाई टूडू सूनिल हाँसदा बैजनाथ मूर्म्मू गोपाल मार्डी जीतू मुर्मू सुबोध टुडू विमल किस्कू मेनका बाला हाँसदाँ सोना मुनि हेम्ब्रम बिधू मूनि हाँसदा माया हाँसदा झारीमूनि सोरेन आदि योगदान दिया।
- Advertisement -