---Advertisement---

गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर

On: October 22, 2024 5:55 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा के प्रांगण में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे पूर्वी जोन प्रभारी आदरणीय घनश्याम देवांगन जी, झारखण्ड क़े जोनल समन्वयक आदरणीय श्री रामनरेश प्रसाद जी, आदरणीय श्री प्रसेंन कुमार सिंह जी रांची से आदरणीय श्री जयनारायण जी, अशोक साहू जी एवं युवा प्रकोष्ठ शांतिकुंज हरिद्वार क़े आदरणीय श्री नीरज कुमार जी की उपस्थिति मे गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मण्डल तथा नयुगदल युवा मण्डल क़े कार्यकर्त्ता भाई बहनो की गोष्ठी , आगामी दिसंबर मे आयोजित होने वाले नारी सशक्तिकरण शिविर एवं प्रांतीय युवा जागरण शिविर क़े तैयारी से सम्बंधित विषय पर संपन्न हुई.।

जिसमे आयोजन समिति क़े आदरणीय श्री ताराचंद अग्रवाल जी ने अब तक की तैयारी क़े सम्बन्ध मे विस्तार से बताया। इससे सम्बंधित स्थान मे विरसा मुंडा टाउन हॉल, स्वर्ण मंडप ,टाटा यात्री निवास को सुरक्षित कर लिया गया है। प्रांतीय स्तर पर झारखण्ड क़े 24 ज़िलों क़े मुख्य प्रबंधक ट्रष्टिओं, जिला समन्वयक,जिला महिला प्रतिनिधि, जिला युवा प्रतिनिधि को निमंत्रण पत्र भेजा जा चूका है ।तत्पश्चात आदरणीय शांतिकुंज प्रतिनिधिओं ने आयोजन से सम्बंधित विशेष मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया की यह एक बहुत हीं महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है इसलिए आप सभी को काफ़ी जागरूक रहने की आवश्यकता है। विशेष बात यह है की इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीया बहन शेफाली पंड्या बहन जी अपनी ब्राह्मवादिनी बहनो की टोली क़े साथ स्वयं पधार रही हैँ। अब आप सभी स्वयं समझ सकते है की कितना महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। पुरे प्रान्त से सक्रिय महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी होनी है। आयोजनको भब्य बनाने क़े लिए सभी प्रकार क़े कार्यों को सुचारु रूप से सम्पादित करने क़े लिए कुल 24 बिभाग बनाये गए। समयदानी कार्यकर्त्ता अपनी अपनी रूचि क़े अनुसार सभी बिभागों मे अपना समयदान सुनिश्चित कराये ।कार्यकर्त्ता भाई बहनों को संकल्प भी कराया गया। उत्साहपूर्ण वतावरण में गोष्ठी संपन्न हुई। अंत मे धन्यबाद ज्ञापन महिला मण्डल की अध्यक्छा बहन जसवीर कौर ने किया। गोष्ठी क़े समापन क़े बाद केंद्रीय प्रतिनिधिओं ने आयोजन स्थल का भ्रमण किये तथा आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें