Sunday, July 27, 2025

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाएं हो रही हैं सशक्त : मंत्री

ख़बर को शेयर करें।

रांची: महिलाओं का स्वास्थ्य केवल एक सामाजिक संकेतक (सोशल इंडिकेटर) नहीं बल्कि देश के आर्थिक विकास का भी दर्पण है। झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसे योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ठोस कदम उठा रही है। इन योजनाओं को सखी मण्डल के माध्यम से जमीनी स्तर तक पहुँचाया जा रहा है। हेल्थ, पोषण के साथ-साथ अब मेंटल वेल-बीइंग पर भी फोकस करना समय की ज़रूरत है। एक स्वस्थ नागरिक ही शिक्षित,सशक्त और आत्मनिर्भर समाज की नींव रख सकता है। सेतु दीदियाँ और सखी मंडल की महिलाएँ अब न केवल स्वयं जागरूक हो रही हैं बल्कि अपने समुदाय को भी संगठित और सशक्त कर रही हैं। यह परिवर्तन अब गांव-गांव तक पहुंच रहा है और यही झारखंड की वास्तविक ताकत है। उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कही। वह बुधवार को संगठन,स्वास्थ्य,समृद्धि,खाद्य, पोषण,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर महिला समूहों की सहभागिता विषय पर आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं । यह कार्यशाला भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड सोसाईटी (JSLPS)के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

हमारा संकल्प हर गांव स्वस्थ, हर महिला सक्षम, हर घर समृद्ध

श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य,पोषण,स्वच्छता ये सभी विषय आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं और इन पर प्रभावशाली कार्य तभी संभव है इनसे से जुड़े संबंधित विभाग आपस में समन्वय बना कर काम करें। झारखंड में महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका से स्वास्थ्य,पोषण,स्वच्छता,ऊर्जा और आजीविका के क्षेत्र में नया परिवर्तन दिख रहा है। मंईयां सम्मान योजना,मनरेगा ,दीदी बाड़ी ,अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम,पोषण वाटिका जैसी योजनाएं नारी नेतृत्व को सशक्त बना रही हैं। अब महिलाएं ग्राम विकास की धूरी हैं। उनका पोषण और स्वास्थ्य बेहतर होगा तभी समाज सशक्त होगा। हमारा संकल्प है हर गांव स्वस्थ, हर महिला सक्षम, हर घर समृद्ध।

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाएं हो रही हैं सशक्त

ग्रामीण विकास सचिव श्री के श्रीनिवासन ने कहा कि महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण ही स्वस्थ समृद्ध और विकसित समाज की नींव है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना, पीवीटीजी परिवारों तक राशन पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित डाकिया योजना ,फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के माध्यम से महिलायें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से समृद्ध हो रही हैं।

श्री श्रीनिवासन ने बताया कि फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत अब तक 36000 महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से लाभान्वित किया गया है।उन्होंने कहा कि जोहार परियोजना का दूसरा चरण जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा, जिस पर कार्य प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला केवल चर्चा का मंच नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक कार्य योजना का प्रारूप है जिसे हम धरातल पर लागू करने का प्रयास करेंगे। छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े सामाजिक बदलावों की नींव रखते हैं।

खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का अत्यंत सराहनीय कार्य

श्रीमती स्मृति शरण, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आपसी सीख को साझा कर, उसे सूचीबद्ध करना और आगे की रूपरेखा तैयार करने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान 14 जिलों के जमीनी प्रयासों का अवलोकन किया और उससे महत्वपूर्ण सीख लिया ,जिसे वे अपने-अपने राज्यों में लागू कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आगामी वर्ष में रूरल प्रॉस्पेरिटी एंड रेजिलिएंस प्रोग्राम की शुरुआत होने जा रही है जिसमें एफएनएच एक महत्वपूर्ण घटक होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्यों में ‘इमर्सिबल साइट्स ‘विकसित की जाएं संसाधनों और मॉडलों को और अधिक सशक्त किया जाए तथा कार्यों की ग्रेडिंग प्रणाली पर भी गंभीरता से कार्य किया जाए।

कार्यशाला में विभिन्न राज्य जैसे राजस्थान,छत्तीसगढ़,जम्मू और कश्मीर, झारखण्ड की एफएनएच कैडर ने अपने  अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह समूह के माध्यम से पोषण वाटिका माहवारी स्वच्छता आदि पर साझा प्रयास के जरिए कार्य कर रहीं हैं झारखण्ड से खूंटी जिला की सेतु दीदी क्लेमेंसिया ओर्रा ने बताया की टीपीसी समूह सलाह के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्र ,आशा दीदी के साथ समूह बैठक में महिलाओं की साझेदारी सुनिश्चित कर योजना तैयार कर कार्य कर रही हैं। समूह बैठक में आयरन, काल्सिम गोली, डीवोर्मींग पर भी कार्य कर रही हैं, जिससे काफी जागरूकता परिवारों में आ रही है।

कार्यक्रम में झारखंड में उत्कृष्ट कार्य कर रही सेतु दीदियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला स्थल पर 14 राज्यों एवं झारखंड की ओर से स्टॉल्स भी लगाए गए। जिनमें खाद्य,पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए नवाचारों की प्रभावशाली प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। माननीय ग्रामीण विकास मंत्री, श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह ने स्टॉल्स का भ्रमण कर प्रतिभागियों से उनके नवाचारों और प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इस कार्यशाला में ग्रामीण विकास मंत्रालय की उप सचिव डॉ मोनिका ,श्री अनन्य मित्तल,सीईओ.जेएसएलपीएस, झारखण्ड  सरकार सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

Video thumbnail
खरकाई/स्वर्णरेखा रौद्र रूप में,बागबेड़ा में 500 घर जलमग्न,एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटी,ऐतिहासिक बाढ़
02:49
Video thumbnail
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
01:08
Video thumbnail
सड़क पर जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने की धान रोपाई
01:10
Video thumbnail
अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा नाम रखने पर पर भाजपाइयों ने किया , कड़ा विरोध
06:36
Video thumbnail
कांग्रेस भवन में नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह
04:41
Video thumbnail
चिनिया रोड स्थित डिज्नीलैंड मेले का भव्य शुभारंभ, एक माह तक चलेगा रंगारंग आयोजन
02:14
Video thumbnail
जमीन कब्जाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन नेता किसी ने न ली सुध,पहुंचे कांग्रेसी चंदन के पास देखें वो क्या
03:28
Video thumbnail
डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक इनाम है ये!" | रघुवर दास को मानद उपाधि पर JMM का हमला
02:33
Video thumbnail
गढ़वा जिले से निकला एक और सितारा… जिसने मेहनत, हौसले और संघर्ष से इतिहास रच दिया
02:22
Video thumbnail
भारी बारिश की तबाही किसान का गोशाला गिरा कई बकरियां घायल
01:04
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles