ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आदरणीय महिला पतंजलि जिला प्रभारी गौरी कर के सानिध्य में संध्या ग्वाला बस्ती गायत्री नगर पार्क संध्या योग कक्षा रंगा रंग सावन महोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम में महिला पतंजलि जिला प्रभारी गौरी कर का, शिविर प्रभारी संगीता शर्मा का और कंचन तिलक लगाकर एवं फूल बरसा कर स्वागत किया गया।

संध्या योग कक्षा की संचालन करता निर्मला देवी, अनीता शर्मा एवं पुरी टीम द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से नृत्य,संगीत, प्रश्नोत्तरी, रैंप वॉक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम में शामिल हर उम्र की योग साधिका ने मिलकर सामूहिक मनोरंजन किया।


जजों ने अव्वल प्रतिभागियों का नाम तय किया। सोनी पांडे को सुनील सावन क्वीन चुना गया। द्वितीय स्थान सनीता देवी , तृतीय स्थान सहयोगी शिक्षिका अनीता शर्मा एवं चतुर्थ स्थान सहयोगी शिक्षिका 82 वर्षीय कमला देवी को हासिल हुआ।


पूरा माहौल हर्षोल्लास के साथ सावन मय होकर भोले बाबा के भजन डम डम डमरू बजाना होगा में झूम उठा।

लगभग 30 योगिनी बहनों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।अंत में जलपान ग्रहण कर शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।