---Advertisement---

पलामू में 11.29 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

On: March 6, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रेहला थाना अंतर्गत शुकबाजार स्टेशन रोड के आसपास नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है। इस सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विश्रामपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा रेहला थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान सब्जी मार्केट के पास एक संदिग्ध महिला को ट्रॉली बैग के साथ भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम गुडी कुंवर (उम्र 35 वर्ष) बताया। महिला के पास मौजूद ट्रॉली बैग की विधिवत तलाशी लेने पर 11 पैकेट (कुल वजन 11.29 किलोग्राम) गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजे के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर महिला कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी। जिसके बाद गांजा को सील कर लिया गया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now