---Advertisement---

जमशेदपुर से महिला तस्कर गिरफ्तार, 10 से 15 हजार में बच्चियों को बेचने का करती थी काम

On: February 11, 2025 1:06 AM
---Advertisement---

जजमशेदपुर: जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक महिला को नाबालिग लड़कियों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का नाम निशू तियू है। निशू को पुलिस ने शनिवार को परसुडीह लोको कॉलोनी में बच्चियों को बेचने के मामले में पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, निशू ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि वह इस अपराध में शामिल रही है। साथ ही बताया कि उसका काम लड़कियों को रांची में अंजलि कच्छप के पास पहुंचाना था, जिसके बदले उसे 10 से 15 हजार रुपये मिलते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, निशू की मुलाकात रांची की अंजलि कच्छप से दिल्ली में हुई थी, जहां वह पहले काम करती थी। वहीं से दोनों ने मिलकर इस घिनौने धंधे को शुरू किया। निशू अंजलि कच्छप को लड़कियों को लाकर देती थी और इसके बदले में उन्हें यात्रा का खर्च और कुछ पैसे मिलते थे।

इस संबंध में बताया गया कि पुलिस ने निशू तियू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही अब अंजलि कच्छप की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि हाल ही में अंजलि कच्छप एक बच्ची को दिल्ली ले जा रही थी, लेकिन रेल पुलिस ने संदेह होने पर उसे पकड़ लिया। हालांकि, आरोपी महिला फरार हो गई। इस दौरान बरामद बच्ची को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now