---Advertisement---

गारू: जल जीवन मिशन योजना का कार्य अधूरा, चार घरों में अब तक नहीं पहुंचा पानी

On: August 26, 2024 11:25 AM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की योजना सरकार की प्राथमिकता में है। परंतु गारू प्रखंड के बड़ी मायापुर गांव में इस योजना का कार्य अधूरा रह जाने से चार परिवार अब भी पेयजल से वंचित हैं, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रती काफी आक्रोश देखा जा रहा है। गांव के मुखिया सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी मायापुर गांव के अधिकांश घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन चार परिवार जीवन गिद्ध, लालसाय बृजिया, दानियल टोप्पो और सुनिता टोप्पो अब तक इस सुविधा से वंचित हैं। ये परिवार जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल के अपने अधिकार से वंचित हैं, जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि हर घर तक पानी पहुंचाया जाए।

मुखिया सिंह ने कहा, “सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को अधूरा छोड़ दिया गया है। संवेदक और विभाग ने काम शुरू किया, लेकिन इन चार घरों में कनेक्शन दिए बिना ही चले गए। यह गांव के लोगों के साथ अन्याय है और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।” उन्होंने इस मामले में लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह से संवेदक पर कार्रवाई करते हुए गांव में पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें