---Advertisement---

समाज हित के लिए कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता, हमारा जीवन समाज को समर्पित – नीरज कुमार गुप्ता

On: August 31, 2024 4:24 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता (हजारीबाग)

हजारीबाग:-आज स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक नीरज गुप्ता ने अभी तक अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की चर्चा को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया । अपने छात्र जीवन में विभिन्न मुद्दों को लेकर किए जाने वाले छात्र आंदोलन से लेकर समाज हित के लिए हर एक कार्यों की भी चर्चा की ।

वहीं उन्होंने इस वर्ष किए जाने वाला कार्य नगर निगम हड़ताल, एथेलेटिक्स, वन विभाग, मिशनरी आदिवासी स्कूल, सदर अस्पताल, सरकार आपके द्वार, राम मंदिर के निर्माण को लेकर विस्तृत से जानकारी को साझा किया। उन्होंने कहा कि अभी तक हमलोगों के द्वारा 21000 पौधे लगाए गए हैं । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन कर हरा भरा किया गया तथा आगे भी इसी तरह वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा उन्होंने कहा की आगे हमलोग के द्वारा भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया जायेगा जिसके लिए एक समिति बनाई गई है जो इस कार्य को करने में अपना योगदान देगी ।

मंदिर के निर्माण वाले जगह को जल्द ही चिन्हित कर भूमि पूजन करवा लिया जाएगा जिसमें निर्माण कार्य के लिए पूरे हजारीबाग वासियों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने सभी से अपील कीया कि इस पुण्य कार्य में सभी अपनी बढ़ चढ़ कर भागीदारी दे ताकि मंदिर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो ।

हजारीबाग के लिए यह मंदिर बहुत ही अद्भुत और अतुलनीय होगा जिसकी अभी मात्र परिकल्पना ही की जा सकती है । आगे उन्होंने सभी लोगों से सहयोग करने की भी बात कही । श्री गुप्ता ने कहा की सामाजिक कार्यों में मेरी हमेशा से ही रुचि रही है और आगे भी रहेगी तथा मैं समाज के लिए हरसंभव हर जगह तत्पर हूं ।

मौके पर जिला सहसंयोजक राम प्रकाश चौधरी, विष्णुगढ़ संयोजक नितेश सिंह, डाड़ी प्रखंड संयोजक रतीलाल मरांडी, दारू प्रखंड संयोजक गौरव सिंह, बरकट्ठा संयोजक महावीर महतो, वरिष्ठ सदस्य केदार प्रसाद, मनजित कुमार मेहता, पीयूष, सुनील, अमित, तुषार अंकुश, अनिल, अशोक इत्यादि लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now