जमशेदपुर: आज जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत अप्रशिक्षित/ प्रशिक्षकों एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रमाणिक रूप से प्रशिक्षित करने हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन 17 नवम्बर 2024, दिन -रविवार को पूर्वाह्न 9:00 बजे से संध्या 4:30 बजे तक जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी विद्यालय प्रांगण में पहली बार आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में सैद्धांतिक कक्षाओं का विधिवत आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत लिखित परीक्षा होगी। प्रायोगिक परीक्षा आगामी 1 दिसम्बर 2024 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान आयोजित होगी। राज्य स्तरीय तकनीकी अधिकारियों की परीक्षा में सभी कोटि के विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक /सामान्य कोटि के शिक्षक /शिक्षिकाओं/ पूर्व खो-खो खिलाड़ियों एवं इच्छुक खेल प्रेमियों से आग्रह तकनीकी अधिकारियों की उक्त एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए खुद को और जिला खो खो एसोसिएशन को तकनीकी रूप से मजबूत करने का एक अच्छा प्रयास है।
कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपना पूरा विवरण नाम, जन्मतिथि, पिता अथवा पति का नाम, विद्यालय का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आधार संख्या मोबाइल नंबर, पूरा पता पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन के महासचिव अथवा टेक्निकल चेयरमैन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।विशेष जानकारी हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन के महासचिव विक्टर विजय समद के मोबाइल संख्या 9304110813 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आज की बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से संगठन के महासचिव विक्टर विजय समद, एम अरशद, एस के शर्मा, कृष्णा सिक्का,नंदलाल पातर, दिगंबर मिश्रा, आनंद महतो, दयाल सिंह नेहरा, अजय मोहंती, आशा कुमारी, अरबाज हुसैन, अंकिता कुमारी एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव विक्टर विजय समद ने किया, कोषाध्यक्ष एसके शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।