---Advertisement---

गढ़वा में मानव तस्करी, बाल श्रम व बाल विवाह के खिलाफ कार्यशाला आयोजित

On: July 31, 2025 6:26 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा: मानव तस्करी, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन-जागरूकता और प्रभावी कार्रवाई के उद्देश्य से गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा), गढ़वा और सामाजिक संस्था जन साहस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

यह कार्यशाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सेमिनार हॉल में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विधिक विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डालसा की सचिव निभा रंजन लकड़ा ने की। प्रमुख वक्ताओं में श्रम अधीक्षक संजय आनंद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।


कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों, को पलायन के दौरान कई तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ता है, जिनमें मानव तस्करी, शोषण, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी समस्याएं प्रमुख हैं। ऐसे में इन वर्गों की सुरक्षा और पुनर्वास को लेकर ठोस रणनीति जरूरी है।

इस अवसर पर जन साहस द्वारा जिले में की गई गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों में प्रवासी परिवारों का पंजीकरण, सहायता प्रदान करना और हेल्पलाइन 18002000211 के माध्यम से की गई कार्रवाई के आंकड़े शामिल हैं।

कार्यशाला में विभागीय समन्वय, त्वरित हस्तक्षेप और जागरूकता अभियान तेज करने की जरूरत पर बल दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, समाज कल्याण, श्रम, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now