World Cup: RSA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से होगा ꫰ नीदरलैंड ने 2022 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मात दी थी ꫰ लेकिन नीदरलैंड की टीम इस साल दो वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका से भिड चुकी है और मात खा चुकी है ꫰
साउथ अफ्रीका की बैटिंग मजबूत
नीदरलैंड का सामना उस साउथ अफ्रीका टीम से है जिसके बल्लेबाजों ने अभी तक वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और विपक्षी टीमों को 100 से ज्यादा रनों से मात दी है ꫰ दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 428 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था ꫰
धर्मशाला में होगा मैच
यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैदान पर आज दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा ꫰ हालांकि, पिछले दो दिनों से यहां बारिश हो रही है ꫰ आज दोपहर में भी छिटपुट बारिश की संभावना है ꫰
संभावित एकादश