---Advertisement---

विश्व ओलंपिक दिवस: टेल्को क्लब में मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की वार्षिक बैठक

On: June 23, 2024 5:35 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज दिनांक 23 जून 2024 दिन रविवार को जमशेदपुर के टेल्को स्थित

टेल्को क्लब में मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की आवश्यक वार्षिक आम बैठक का आयोजन हुआ ।


इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व खिलाड़ी सह समाजसेवी विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया । इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अचिंतों प्रामाणिक को वाइस प्रेज़िडेंट , संजीव कुमार को जॉइंट सेक्रेटरी चुना गया ।

मिथलेश कुमार , उमशंकर शुक्ला , महेश धोबी, आर के पांडेय और हरदीप कौर को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चुना गया । चुनाव के उपरांत आगामी

वर्ल्ड मास्टर्स ऐथ्लेटिक्स चैंपियनशिप जो स्वीडन के गोथनबर्ग में १३-२५ अगस्त माह में आयोजित हो रही है उसमें एस के तोमर, कबीता स्वाइन , चरणजीत कौर और नीतू कुमारी कॉल चयन हुआ है जो झारखंड की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करेंगे , मौके पर इन चारों प्रतिभागी खिलाड़ियों को बैठक में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया और शुभकामना दी गई। बैठक में संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श और निर्णय लिए गए चालू वर्ष में संगठन की ओर से कुछ नए-नए आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्टार के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से

गुरदेव सिंह, अवतार सिंह, बी मरंडी , मिथलेश कुमार , एल एएम महानता, दीपार्षि पांडेय, जे बेहरा, सोनू तोमर, महेश धोबी , उमाशंकर , अशोक मुंडा , धर्मेंद्र कुमार, एएम अल चटर्जी , आर एल दास उपस्थित थे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now