सिल्ली :- डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम की विशेषता एक संवादात्मक टॉक शो रहा, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने तनाव और साथियों के दबाव से निपटने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। विद्यार्थियों ने कविताओं और भाषणों के माध्यम से जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता द्वारा आशा और सकारात्मकता का संदेश दिया। इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं सफल क्रियान्वयन में शुभांगी मैडम और जुनैद सर ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी योजना और सक्रिय सहभागिता से यह आयोजन अत्यंत सार्थक और प्रेरणादायी बन सका।

शिक्षकों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से संवेदनशीलता एवं संवाद की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने आत्महत्या जागरूकता विषय पर अपने विचार कविताओं, भाषणों तथा गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किए। यह सप्ताह सफलतापूर्वक जागरूकता, करुणा एवं आत्महत्या रोकथाम के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देने में सार्थक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या सुश्री बी. शरण के विशेष संबोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्म-मूल्य एवं साहस को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि अनेक समस्याओं को जन्म देने का कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दूसरों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और उन संकेतों को पहचानने में जागरूक रहना चाहिए जो किसी व्यक्ति की आत्महत्या-प्रवृत्ति की ओर संकेत करते हैं। उन्होंने समझाया कि नई पीढ़ी को इस प्रवृत्ति से दूर रहते हुए सदैव समस्याओं के समाधान हेतु आगे बढ़ना चाहिए।











