---Advertisement---

यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से विश्व का दूसरा सबसे महंगा रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम बरामद, 3 गिरफ्तार

On: August 9, 2024 9:43 AM
---Advertisement---

गोपालगंज: शराब जब्ती के लिए विख्यात बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 50 ग्राम कीमती रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बिहार STF, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-7, गोपालगंज DIU और कुचायकोट थाना की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है। बरामद रेडियो एक्टिव पदार्थ का सैंपल आईआईटी मद्रास (IIT Madras) जांच के लिए भेजा गया है।

कैलिफोर्नियम विश्व का दूसरा सबसे महंगा रेडियो एक्टिव पदार्थ है। अगर यह शुद्ध हुआ तो एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीतम करीब 27 लाख डालर प्रति ग्राम (करीब 19 करोड़ रुपये) होती है। इसकी बिक्री मिली ग्राम में होती है। यह प्राकृतिक पदार्थ नहीं है। लैब में मानव निर्मित पदार्थ है। इसका प्रयोग कैंसर के इलाज, एटॉमिक एनर्जी और अन्य कार्यों में किया जाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now