रांची:- पलामू में प्रस्तावित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर दाखिल रिट याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हनुमंत कथा आयोजन समिति की याचिका पर जस्टिस आनंदा सेन ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान प्राथी की ओर से दायर हस्तेक्षप याचिका को स्वीकार करते हुए सोमवार को प्रशासनिक सहयोग लेने को लेकर फ्रेश याचिका दाखिल करने को कहा। वहीं इस निर्देश के साथ बुधवार को फाइनल सुनवाई करने की बात अदालत ने कही। पलामू में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा या नहीं इस को लेकर सबकी निगाहें बुधवार की सुनवाई पर टिकी हुई है।