---Advertisement---

दुनियाभर में डाउन हुआ ‘X’, ऐप और वेबसाइट दोनों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे यूजर्स

On: January 16, 2026 9:58 PM
---Advertisement---

X Down: शुक्रवार शाम को माइक्रो-ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) एक बार फिर बड़े तकनीकी आउटेज का शिकार हो गया। भारत समेत दुनिया के कई देशों में यूज़र्स X को एक्सेस नहीं कर पाए, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।


आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8 बजकर 46 मिनट तक दुनिया भर से 77,000 से अधिक यूज़र्स ने X के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई। इनमें से 6,000 से ज्यादा रिपोर्ट भारत से सामने आईं।


यूज़र्स ने बताया कि X की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों ही सही तरीके से लोड नहीं हो रहे थे। सामान्य टाइमलाइन और पोस्ट्स की जगह कई लोगों को पूरी तरह खाली स्क्रीन दिखाई दी, जबकि कुछ यूज़र्स को लॉग-इन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


एक हफ्ते में दूसरी बार ठप हुआ X


गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब X को इस तरह की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा हो। इसी हफ्ते मंगलवार को भी X दुनिया भर के यूज़र्स के लिए कुछ समय तक पूरी तरह डाउन हो गया था। लगातार हो रहे आउटेज से प्लेटफॉर्म की तकनीकी स्थिरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं


खबर लिखे जाने तक X की ओर से आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। न ही यह साफ हो पाया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी सर्वर फेल होने की वजह से हुई या किसी अन्य कारण से।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now