ख़बर को शेयर करें।

आज सुबह आठ बजे के बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई. कुल 14 राउंड की मतगणना में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.


15वें राउंड में पलटी बाजी, 1561 वोट से पीछे हुईं यशोदा देवी

15वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने यशोदा देवी को पीछे कर दिया है. 1561 वोट से पीछे हुई है. 15वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 57,339 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55,778 मिले हैं.


14वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे

14वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोट से आगे चल रही हैं. लगातार यशोदा देवी की बढ़त बरकरार है. 14 वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 52419 वोट मिले तो एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 52731 वोट मिले हैं.

13वें राउंड में यशोदा देवी 3,044 वोट से आगे


यशोदा देवी ने लगातार बढ़त बनाई है.13वें राउंड में यशोदा देवी 3,044 वोट से आगे चल रही हैं. बता दें कि 13वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 46,397 वोट मिले हैं. जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 49,441 वोट मिले हैं.


12 वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707 वोटों से आगे

12वें राउंड गिनती पुरी हो चुकी है. 12वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 40594 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 46301 वोट मिले हैं, 12 वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5707 वोटों से आगे चल रही है.