---Advertisement---

योगेंद्र साव गोलीकांड: झामुमो ने एसपी का जताया आभार, कहा – अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

On: March 21, 2025 10:06 AM
---Advertisement---

पिंटू कुमार

गढ़वा:– गढ़वा में पिछले दिनों हुए योगेंद्र साव गोलीकांड का सफल उद्भेदन करने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गढ़वा पुलिस प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय का आभार व्यक्त किया है। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने अमन साहू एनकाउंटर का जिक्र करते हुए इसे सरकार की अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होली के दौरान ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए थे। गढ़वा पुलिस ने इस वारदात का उद्भेदन कर राजनीतिक बयानबाजी पर विराम लगा दिया है।

अपराधियों को नहीं मिलेगा संरक्षण

धीरज दुबे ने गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो किसी भी आपराधिक व्यक्ति को संरक्षण देने का काम नहीं करता। अगर कोई पार्टी पदाधिकारी या नेता अपराध में शामिल पाया जाता है, तो कानून अपना काम करेगा।

उन्होंने साफ किया कि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कभी किसी अपराधी का संरक्षण नहीं देते और न ही भविष्य में देंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण कोई भी उनके साथ फोटो खिंचवा सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे अपराधियों को बचाने का काम करेंगे।

गढ़वा पुलिस के कार्यों की सराहना

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि गढ़वा पुलिस प्रशासन निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से काम कर रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के नेतृत्व में जिले में अब तक जितने भी गोलीकांड हुए हैं, उनका शत-प्रतिशत उद्भेदन हुआ है और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

उन्होंने गढ़वा में प्रसिद्ध आभूषण कारोबारी के दुकान में हुई लूट का उदाहरण देते हुए कहा कि अपराधी तुरंत पकड़े गए और लूटे गए गहनों की बरामदगी भी हुई थी। इस त्वरित कार्रवाई के लिए व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन का सम्मान समारोह भी आयोजित किया था।

राजनीतिक बयानबाजी से बचें, पुलिस पर भरोसा रखें

धीरज दुबे ने लोगों से राजनीतिक बयानबाजी से बचने और पुलिस पर भरोसा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार और गढ़वा पुलिस अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।

मौके पर उपस्थित लोग: शंभु राम, जवाहर पासवान, सुनील गौतम, चंदन जयसवाल, जितेंद्र दुबे, कबूतरी देवी, मनोज कुमार आदि।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now