कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शक और तानों ने एक पति को हैवान बना दिया। अबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक महिला की उसके पति ने गला रेतकर हत्या कर दी। वजह थी दूसरे बच्चे के गोरा पैदा होने पर पति का शक और आसपास के लोगों का तंज।
क्या था पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव का रहने वाला सुकुमार दास अपनी पत्नी मौसमी दास के साथ दो बच्चों का माता-पिता था। पहला बेटा सांवला था, जबकि तीन महीने पहले जन्मे दूसरे बेटे का रंग गोरा था। इसी बात को लेकर सुकुमार ने पत्नी के चरित्र पर शक करना शुरू कर दिया।
दोस्तों और पड़ोसियों ने भी तंज कसकर मामले को हवा दी, तू तो काला है, तेरा बेटा इतना गोरा कैसे? इन बातों ने सुकुमार के मन में शक को और पुख्ता कर दिया।
मायके में चल रहा था विवाद
लगातार झगड़े और आरोपों से परेशान होकर मौसमी अपने मायके, नारायणपुर गांव चली आई थी। करीब तीन महीनों से दोनों के बीच विवाद जारी था। बुधवार को सुकुमार ससुराल पहुंचा, जहां दोनों परिवारों ने उसे समझाने की कोशिश भी की। रात में सभी खाना खाकर सोने चले गए।
रात में बेरहमी से हत्या
आरोप है कि देर रात सुकुमार ने अपनी सोती हुई पत्नी का गला रेत दिया। इतना ही नहीं, उसके निजी अंगों पर भी कई वार किए। अगली सुबह जब परिजन जागे तो बच्चा रो रहा था और कमरे का दरवाजा खुला था। भीतर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए, मौसमी खून से लथपथ मृत पड़ी थी, जबकि सुकुमार फरार था।
पुलिस कार्रवाई जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता षष्टी दास की शिकायत पर आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
शक, ताने और अंधविश्वास की त्रासदी
यह घटना दर्शाती है कि कैसे समाज के तानों, अविश्वास और अज्ञानता ने एक खुशहाल परिवार को उजाड़ दिया। एक मासूम बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया और दूसरा इंसान आरोपों और वहम का शिकार होकर अपराधी बन बैठा।
‘तू तो काला है, तेरा बेटा इतना गोरा कैसे…’ शख्स ने शक में उठाया खौफनाक कदम, दहला देगी ये कहानी














