धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार को एक खौफनाक वारदात सामने आई। यहां 32 वर्षीय कपिल कुमार राय की प्रेम प्रसंग के विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को प्रेमिका के घर में छिपाने की कोशिश की गई थी।
कपिल गुरुवार की रात से लापता था। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो शुक्रवार दोपहर गांव के ही एक बच्चे ने बताया कि कपिल को गंगा ठाकुर के घर में देखा गया था। जब ग्रामीणों ने गंगा ठाकुर के घर में जबरन प्रवेश किया, तो कपिल का लहूलुहान शव अंदर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही हरिहरपुर और तोपचांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रेमिका के नाना पर हत्या का आरोप
हत्या का आरोप प्रेमिका के नाना गंगा ठाकुर पर लगा है, जो रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घर से खून से सनी तलवार और अन्य धारदार हथियार बरामद किए हैं।
निर्ममता की हद पार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कपिल के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके शरीर पर कई जगह तेजधार हथियारों से वार किए गए थे। गर्दन के पीछे गहरा जख्म था, जबकि पीठ और गले पर भी कटने के निशान मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि हत्या में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं।
गांव में घंटों तक बवाल
जैसे ही शव मिलने की खबर फैली, गांव में भारी आक्रोश फैल गया। शव का पंचनामा करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने आरोपी गंगा ठाकुर की बाइक को आग के हवाले कर दिया। दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ बवाल रात साढ़े नौ बजे तक जारी रहा। ग्रामीण सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
जनप्रतिनिधियों ने संभाली स्थिति
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, हरिहरपुर मुखिया इरफान अंसारी, पंचायत समिति सदस्य शंकर पांडेय, और मोतीलाल महतो समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे और लोगों को शांत कराने में जुटे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां आज यानी शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।
पारिवारिक स्थिति
मृतक कपिल कुमार राय शादीशुदा था और उसका छह माह का पुत्र है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
धनबाद: प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, शव प्रेमिका के घर में छिपाने की कोशिश; भारी बवाल














