---Advertisement---

लातेहार: हाथियों के झुंड ने युवक को कुचला, मौत

On: December 15, 2025 6:51 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जंगली हाथियों के झुंड ने एक 21 वर्षीय युवक को कुचलकर उसकी जान ले ली। यह हादसा बलूमाथ थाना क्षेत्र के भैसाडोन गांव में रविवार देर रात हुआ, जब युवक शौच के लिए घर से बाहर निकला था।

मृतक की पहचान भैसाडोन गांव निवासी आर्यन लोहरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात का अंधेरा होने के कारण युवक को इलाके से गुजर रहे हाथियों के झुंड का अंदाजा नहीं लग सका और वह सीधे उनके सामने आ गया। देखते ही देखते हाथियों ने उसे अपने चपेट में ले लिया और कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात क्षेत्र से 10 से 12 जंगली हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था। इसी दौरान आर्यन गांव के बाहर निकला और अचानक हाथियों के सामने आ गया। हाथियों ने भी खतरा महसूस करते हुए उस पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और बलूमाथ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया और पुलिस को सौंपा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष मुआवजा राशि भी जल्द प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड में हाथी हमले में मौत होने पर चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है।

इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में हाथियों की आवाजाही लंबे समय से बनी हुई है, जिससे हर वक्त जान का खतरा रहता है। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाथियों की मौजूदगी की जानकारी होने के बावजूद समय रहते न तो अलर्ट जारी किया गया और न ही निगरानी व्यवस्था मजबूत की गई।

ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों के झुंड को गांव से दूर रखने के लिए ठोस और स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, प्रभावित इलाकों में रात्रि गश्त, अलर्ट सिस्टम और ग्रामीणों को समय पर सूचना देने की व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग उठाई गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now