ख़बर को शेयर करें।

बोकारो: झरोखर थाना के हाजत में पुलिस के हिरासत में एक युवक की मौत की खबर है। इस मामले में पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात बंद नन्हक राय नामक युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता बद्री राय ने यूडी केस थाने में दर्ज कराया है। बद्री राय ने अपने पुत्र को मानसिक रूप से कमजोर बताते हुए थाना हाजत में अपना ही शर्ट फाड़ कर हाजत के गेट में लटक कर आत्महत्या कर लेनेे की बात बतायी है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि तीन दिनों से लगातार प्रताड़ित करके उसे मौत की घाट उतार दिया गया।

इधर पुलिस का कहना है कि आरोपी ज्ञान कमार ने थाना हाजत के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल देर रात की है घायल अवस्था में ज्ञान कुमार को पेटरवार सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। देर रात में ही विशेष रूप से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को मर्चरी में रख दिया गया है।मामला एक लड़की का अपहरण का था।

अंगवाली की रहने वाली एक लड़की के अपहरण को लेकर युवक ज्ञान कुमार पर शक किया गया था। इसी मामले में ज्ञान कुमार को 3 दिन पहले पुलिस उसके घर से उठा लाई थी। लड़की की कल लाश मिल गई थी। कल लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ कर दी और इसी बीच उसकी संदिग्ध मौत हो गई । पुलिस ने उसे फांसी लगाकर आप आत्महत्या करने की बात कही है जबकि परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना का मामला बताया है।

इस मामले को देखते हुए परिजन थाना पहुंचे हैं लेकिन थाने में किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। फिलहाल इस घटना से उत्तेजित लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया है। हिरासत में इस मौत के मामले की पुष्टि बोकारो के एसपी ने भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *