---Advertisement---

गुमला: सड़क पर अचानक आ गई बिल्ली, बचाने में अनियंत्रित हुई बाइक; युवक की मौत

On: November 9, 2025 5:00 PM
---Advertisement---

गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा गांव के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक असित टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब अचानक एक बिल्ली सड़क पर आ गई और उसे बचाने की कोशिश में असित का बाइक पर से नियंत्रण हट गया। बाइक फिसलकर सड़क पर गिर पड़ी और युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई। चोट इतनी गहरी थी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक असित टोप्पो चैनपुर प्रखंड के कोडकेल गांव का निवासी था। परिजनों के अनुसार, वह रविवार की सुबह चैनपुर से गुमला की ओर जा रहा था। रास्ते में पोगरा गांव के पास यह हादसा घटित हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत रायडीह थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल सुबह घटनास्थल पर पहुंचा और शव के साथ क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया गया है।

हादसे के समय युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगना उसकी मौत का मुख्य कारण बना। पुलिस का कहना है कि अगर असित हेलमेट पहने होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now