उत्तरप्रदेश: अंबेडकर नगर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दुर्गा पूजा पंडाल में डांस करते हुए युवक बेहोश होकर गिर पड़ा और गिरते ही युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। यह घटना सोमवार के शाम की है। अकबरपुर नगर के लोरपुर ताजन मोहल्ले के राजभर बस्ती में यह घटना घटित हुई है। इससे पूर्व कौशांबी में भी इस तरह का हादसा हुआ था।
डांस करते हुए बेहोश
पूजा पंडाल में रोज की तरह सोमवार की रात भी डीजे बज रहा था। डीजे पर कुछ लोग डांस कर रहे थे जिनमें लोरपुर ताजन का धर्मराज राजन (32) भी डांस कर रहा था। डांस के दौरान धर्मराज राजन अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में मुलायम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम के ही युवक के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया।