---Advertisement---

गारू में जंगली भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल, शोर सुन ग्रामीणों ने बचाई जान

On: September 8, 2024 3:45 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद


गारु (लातेहार): पलामू व्याघ्र परियोजना के दक्षिणी वन क्षेत्र में  रविवार को एक युवक पर जंगली भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना मायापुर जामुनटाड़ के तेवाड़ी पत्थर जंगल में तब हुई, जब 32 वर्षीय कामेश्वर लोहारा खुखड़ी (जंगली मशरूम) चुनने गया था। युवक ग्राम मायापुर  पिता  जय मंगल लोहरा का पुत्र है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर कामेश्वर जामुनटाड़ जंगल में खुखड़ी चुनने गया था। उसी दौरान तेवाड़ी पत्थर के पास अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में कामेश्वर के दाहिने जांघ पर गंभीर चोटें आईं। कामेश्वर ने साहस दिखाते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश की और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। ग्रामीणों व वन विभाग की मदद से कामेश्वर को तत्काल वन विभाग के बारेसाढ़ कार्यालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

इसके बाद उसे गारू रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत अब स्थिर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। घटना की सूचना मिलने पर बारेसाढ़ वन क्षेत्र पदाधिकारी तरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायल के इलाज की व्यवस्था कराई। रेंजर ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत कामेश्वर को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग ग्रामीणों को जंगली जानवरों से सतर्क रहने की सलाह दे रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में वन्य जीवों की गतिविधियों में बढ़ोतरी  हो गई है।  वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों पर नजर रखने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें