रांची: जुए के अड्डे पर युवक को मारी गोली, हालत नाजुक, पुलिस कर रही जांच
मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लोधमा बस्ती में बड़े पैमाने पर कई दिनों से जुआ चल रहा था। रात करीब ढाई बजे खरसीदाग इलाके के कुटियातु के एक युवक और लोधमा बस्ती के युवक में जुआ को लेकर विवाद हुआ। वहीं गोली मारने वाले युवक को भी लोगों ने जमकर पीटा। जिससे आरोपी की स्थिति भी नाजुक है।
- Advertisement -