अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पतिहारी पंचायत के युवा समाजसेवी गुलाम राजा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतिहारी पंचायत स्थित विभिन्न छठ घाटों का निजी खर्च से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर लगवाकर किया साफ सफाई।
वहीं उन्होंने अहले सुबह से ही हुरही बांकि नदी छठ घाट, पतिहारी बांकि नदी छठ घाट, चितरी तालाब छठ घाट, देवगुड़वा करकचिया बांकि नदी छठ घाट पर साफ सफाई के साथ किया घाट का सौंदर्यीकरण।
वहीं उन्होंने इस आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ घाट के सफाई व्यवस्था कराते हुए छठ व्रतियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दिया तथा पंचायत के समृद्धि केलिए छठ मां से आशिर्वाद भी मांगा।
वहीं उन्होंने बताया की मेरे द्वारा हर वर्ष घाटों के साफ सफाई के साथ पेयजल हेतु घाटों पर पानी टैंकर की व्यवस्था की जाती है।
मौके पर शिक्षक संजय गुप्ता, मुरली सिंह, सदाम अंसारी, अरुण यादव, नवनीत यादव, सिया राम रजवार, शिव उराव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।