---Advertisement---

सुंढी समाज के हक अधिकार की जंग में समाज के नौजवान छात्रों महिलाओं बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा:कृतिवास मंडल

On: September 1, 2024 4:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:राष्ट्रीय सुढी समाज की बैठक बागबेड़ा कलोनी के पंचायत भवन में संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय सुढी समाज ने स्वर्गीय डा बी मंडल के आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया

राष्ट्रीय सुढी समाज के अध्यक्ष श्री कृतिवास मंडल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं महिलाओं छात्रों और बुद्धिजीवियों को समाज में संगठित होकर सुढी समाज के हित में काम करने की जरूरत है सुंढी समाज झारखंड प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुंडी समाज कि अच्छी खासी आबादी होने के पश्चात भी सुढी समाज की भागीदारी किसी भी क्षेत्र में सुनिश्चित नहीं है।

श्री मंडल ने कहा कि सुंढी समाज की हक अधिकार कि लड़ाई के लिए सुढी समाज के हर नौजवानो महिलाओं बुद्धिजीवीयो को आगे आने की जरूरत है

महासचिव डा अनुप मंडल ने कहा कि हमारे सुंढी समाज को नेतृत्व करने के लिए हर नौजवानो महिलाओं और बुद्धिजीवियों को आज आगे आने की जरूरत है

राष्ट्रीय सुढी समाज ( युवा प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष श्री अजय मंडल ने कहा कि युवाओं को अपने सुढी समाज के हक अधिकार कि लड़ाई के लिए आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है

बैठक को उपाध्यक्ष श्री नंदलाल साहू सचिव पुलक मंडल कोषाध्यक्ष सुब्रत मंडल एवं समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया

बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सुढी समाज के संगठन सचिव श्री संतोष गुप्ता को बनाया गया वहीं राष्ट्रीय सुढी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदिप गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं कार्तिक लाल को संगठन सचिव बनाया गया है

राष्ट्रीय सुढी समाज का क्षेत्रीय कमिटी में हरहरगुटु बागबेड़ा जुगसलाई के अध्यक्ष श्री बिनोद प्रसाद उपाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता महासचिव श्री बिजू मंडल राष्ट्रीय सुढी समाज के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के क्षेत्रिय अध्यक्ष श्री मनोहर प्रसाद को बनाया गया है

संचालन श्री प्रदीप गुप्ता ने किया

धन्यवाद ज्ञापन श्री संतोष गुप्ता ने किया

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now